आदिवासी विकास व वन राज्यमंत्री डॉ. परिणय फुके के प्रयासों से…
आदिवासी बहुल तालुकाओं में 23 करोड़ के 114 रोड-रास्तो के कार्यो को मंजूरी
प्रथम चरण में 457 लाख को वितरित करने की प्राप्त हुई प्रशासकीय मान्यता
गोंदिया। 4 सितम्बर
राज्य के आदिवासी विकास व वन राज्यमंत्री तथा गोंदिया जिले के पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके के प्रयासों से गोंदिया जिले के आदिवासी बहुल तालुका देवरी, सालेकसा, सड़क अर्जुनी, मोरगाँव अर्जुनी व गोरेगाव में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी घटक कार्यक्रम अंतर्गत रोड-रास्तो की सुधारना व दुरुस्ती हेतु 114 कामो को मंजूर कर 22 करोड़ 87 लाख की निधि को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की है।
आदिवासी विकास विभाग का ये शासन ज्ञापन पत्र क्र. बीयूडी-2019 प्रक्र-11/का-6, 3सितंबर 2019 को जारी किया गया है। जिसमे प्रथम चरण में इन कार्यो को आर्थिक वर्ष 2019-20 अंतर्गत 4 करोड़ 57 लाख की निधि जिल्हा परिषद को वितरित करने की प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई।
गौर हो कि इन आदिवासी बहुल क्षेत्रो से अनेको छोटे-बड़े रोड-रास्तो की सुधारना, दुरुस्ती हेतु पालकमंत्री डॉ. फुके से मांग की जा रही थी। पालकमंत्री ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव प्रशासन के माध्यम से मंगवाए थे। आखिर अपने अधीन आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी क्षेत्र अंतर्गत उपाय योजना के तहत आदिवासी घटक कार्यक्रम के माध्यम से इन कार्यो को मंजूर किया। जल्द ही इन कार्यो को प्रारम्भ किये जाने के आदेश भी निगर्मित किये गये है।
Be First to Comment