विविध कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ
गोंदिया स्टेशन में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा..
गोंदिया।17 सितंबर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मण्डल अंतर्गत अतिसुसोभित, सौंदर्य पूर्ण एवं व्यवस्थित तथा अधिक वाणिज्य देने वाले स्टेशन के रूप में विख्यात गोंदिया रेलवे स्टेशन पर आज स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया था, जहा स्वच्छता के साथ साथ, वृक्षारोपण, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व स्वच्छता पर प्रश्न मंजूषा का आयोजन कर यात्रियों को मार्गदर्शन किया गया।
इस स्वच्छता पखवाड़ा में मुख्य रूप से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नागपुर के.वी. रमणा, डीआरयूसीसी सदस्य एड. योगेश अग्रवाल बापू, रेल सलाहकार समिति सदस्य जसपाल चावला, राजेश अग्रवाल, स्टेशन प्रबंधक एन. आर.पति एवं विभिन्न स्कूलों के एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र, पर्यवेक्षक, रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सामाजिक कार्यो में रुचि रखने वाले समाजसेवी उपस्थित थे।
इस स्वच्छता पखवाड़े में स्टेशन परिसर में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। रेलवे को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु यात्रियों को नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति कर जनजागृति की गई।
इसी तरह प्रश्न मंजूषा के तहत स्वच्छता पर आधरित 20 प्रश्न छात्रों से पुछे गये और सही उत्तर देने पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.वी. रमणा, ने मार्गदर्शन के दौरान कहा कि, रेलवे हमारी सम्पत्ति है। इसकी देखभाल, स्वच्छता भी हमारा संकल्प होना चाहिए। हम रेलवे को स्वच्छ व हरित कर रोगमुक्त स्टेशन की संकल्पना कर सकते है। ये हमारे शहर का सौभाग्य होगा कि हमारा रेल परिसर सौंदर्यपूर्ण और स्वच्छ हो। ग्रीन- क्लीन हो प्लास्टिक मुक्त हो।
Be First to Comment