आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
गोंदिया टुडे न्यूज़ नेटवर्क।
गोंदिया। जिले में 17 सितंबर को आयी जोरदार बारिश एवं आकाशीय बिजली की चमक से जहा खेत खलिहान में लगी फसल को नुकसान पहुच रहा है वही बारिश के निरन्तर जारी रहने से किसान चिंतित हो गए है। इसी चिंता में खेत मे काम करने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
यह घटना जिले के सालेकसा थानांतर्गत ग्राम ब्राम्हनटोला में घटित हुई। मृतक किसान का नाम नरुलाल नान्हू मोहजरे (उम्र-62) बताया गया है।
Be First to Comment