रिश्वत लेते धरा गया ग्राम सेवक,
एसीबी की कार्रवाई
गोंदिया टुडे न्यूज़ नेटवर्क।
गोंदिया। जिले के आमगांव तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्रामपंचायत गोसाइटोला/कट्टीपार में पदस्थ ग्रामसेवक को एक ठेकेदार से 2000 हजार रुपये की रिश्वत मांगने पर एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के तहत शिकायतकर्ता ने ग्राम पंचायत गोसाइटोला अंतर्गत गोसाइटोला-नंगपुरा रोड पर नाले को मोरी बनाने का कार्य किया था। इसकी लागत निधि 1 लाख 49 हजार 400 रुपये का बिल बकाया था। रकम की अदायगी के लिए शिकायतकर्ता ने आमगांव पंचायत समिति में ग्रामसेवक प्रहलाद रूपचंद चौधरी से बातचीत कर विनंती की थी। जिस पर ग्रामसेवक ने बिल निकालने के नाम पर 2000 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ग्रामसेवक को रिश्वत देने की इक्षा ना होने पर शिकायत कर्ता ठेकेदार ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो गोंदिया में की थी। जिस पर आज 18 सितंबर को जाल बिछाकर आरोपी ग्रामसेवक को 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक एसीबी के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक एसीबी रमाकांत कोकाटे के नेतृत्व में एसीबी टीम ने कार्रवाई की।
Be First to Comment