गोंदिया जिले में शिवसेना की शक्ति बड़ी ..
भव्य सम्मेलन में सैकड़ो नागरिकों ने ली शिवसेना की सदस्यता
– *पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने*
– *पंकज यादव को सौंपी गई जिला समन्वयक की जिम्मेदारी*
प्रति।
गोंदिया। शिवसेना तेजी से गोंदिया जिले के सभी क्षेत्र में बुथस्तर पर अपनी शक्ति को बढ़ाने का कार्य कर रही है। राज्य में व केंद्र में शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर अनेक जनहितकारी योजनाओ को प्रारम्भ कर शहरी व ग्रामीण जनता को विकास की मुख्य धरा में लाने का प्रयास किया है। सरकार के और पक्ष के इन्ही कार्यो को देखकर लोग पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर विश्वास जताकर जुड़ रहे है। आज के सम्मेलन में इतनी बड़ी तादाद में सैकड़ो लोगो का पार्टी प्रवेश करना शिवसेना पर विश्वास और शक्ति का प्रदर्शन करता है। उक्त आशय शिवसेना विदर्भ संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल ने व्यक्त किये।
वे 18 सितंबर को शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे द्वारा आयोजित पक्ष के विशाल कार्यकर्ता-पदाधिकारी सम्मेलन व पार्टी प्रवेश के कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर हाल ही में शिवसेना पक्ष में शिवबंधन बांधकर पार्टी से जुड़े पंकजभाऊ यादव को जिला समन्वयक का नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर पंकज यादव ने संगठन को मजबूत बनाने और पक्ष प्रमुख द्वारा सौपी गई जवाबदारी को पुरी ऊर्जा के साथ निभाने का वचन दिया।
इस अवसर पर जिल्हा प्रमुख मुकेश शिवहरे, गोंदिया विस संपर्क प्रमुख नरेश गुरघाटे, तिरोड़ा विस संपर्क प्रमुख प्रवीण शिंदे, आमगांव विस संपर्क प्रमुख ललित मोथा, अर्जुनी मोरगाँव विस सम्पर्क प्रमुख बाला परब आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।
शिवसैनिकों ने इस भव्य समारोह का आयोजन स्थानिय अग्रसेन भवन में किया था। सबसे पूर्व विशाल रैली का आयोजन शासकीय विश्राम गृह के समीप से किया गया, जो भृमण करते कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई।
समारोह के दौरान बड़ी संख्या में करीब 400 से अधिक लोगो ने पंकज यादव के नेतृत्व में पार्टी की विचारधारा से जुड़कर पक्ष में प्रवेश किया। पार्टी पदाधिकारियों ने सभी लोगो को शिवबंधन में बांधकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पक्ष का दुपट्टा पहनाया।
शिवसेना जिल्हा प्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा कि, राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। शिवसेना और भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। हमने पार्टी से उम्मीदवारी के लिए टिकट की मांग की है। हमारे लिए पक्ष के आदेश ही सर्वपरी है। युति में टिकट किसे मिलती है ये पार्टी के ऊपर है। हमें चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। बुथस्तर पर सरकार की योजनाओं को पहुचाने तन-मन से अपने कार्यो में जुट जाए।
शिवसेना जिला समन्वयक पंकज यादव ने कहा की पक्ष ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर जो प्रतिष्ठा दी है उसे मैं कर्तव्य के साथ निभाऊँगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता के साथ कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर उपजिला प्रमुख तेजराम मोरघडे, सुनील पालंदुरकर, गोंदिया जिला संघटक सुनील लांजेवार, विधानसभा प्रमुख दिल्लू गुप्ता, तालुका प्रमुख टोकेश हरिनखेड़े, शहर प्रमुख गुड्डू उइके, शहर संघटक विनीत मोहिते, महिला आघाडी संगठिका श्रीमती मोहिता मक्कड़, युवा सेना शहर अधिकारी आसु मक्कड़, युवा सेना तालुका अधिकारी पिंटू कटरे, कान्हा यादव, अशोक अरखेल, दस्सू यादव, राहुल मेश्राम, कमल लावानी, अक्की सचदेवे, सुनील रोकड़े,मयूर माधवानी,जिया नागदेवे, सलमान पठान,अमित यादव, राहुल मेश्राम, राज शुक्ला, दिपक सिक्का, विशाल ठाकुर, अमित राव, सहित सम्मेलन में हजारों की संख्या में शिवसैनिक, नागरिक उपस्थित थे।
Be First to Comment