Gonda today news network
तिरोडा-आगामी चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के स्कूलों में मतदाता जनजागृति अभियान के तहत छात्रों हेतु निबंध प्रतियोगिता,वक्तृत्व प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता और संकल्प रैली का आयोजन स्थानीय शहीद मिश्रा विद्यालय के माध्यम से किया गया.रैली में तहसीलदार प्रशांत घोरुडे, गट शिक्षा अधिकारी मधु पारधी,पुलिस निरीक्षक लोनकर, विस्तार अधिकारी दीघोरे,प्रचार्य सतीश मंत्री,शिक्षक सुनील ठाकरे, ब्रजेश मिश्रा, एम जी हरड़े, नरेंद्र बरेवार,निकेश मिश्रा,मनोज शिवरकर,महेश बोरकर,आदि शिक्षक एवम नागरिक उपस्थित थे.
Be First to Comment